Option Trading to possibly have 30%TDS Tax on Profit Government |ऑप्शन ट्रेडिंग में संभवतः लाभ पर 30% टीडीएस टैक्स लेगा सरकार |

5 Min Read

ऑप्शन ट्रेडिंग में लाभ पर संभवतः 30% टीडीएक्स टैक्स लगेगा

Option ट्रेडिंग पर नया टैक्स:-

सरकार ऑप्शन ट्रेडिंग के मुनाफे पर 30% टीडीएस लगाएगी

भारत सरकार ऑप्शन ट्रेडिंग से होने वाले मुनाफे पर स्रोत पर 30% कर कटौती (टीडीएस) लगाने पर विचार कर रही है।

ऑप्शन ट्रेडिंग में अनुबंध खरीदना और बेचना शामिल है जो खरीदार को पूर्व निर्धारित मूल्य पर अंतर्निहित परिसंपत्ति (जैसे, स्टॉक, कमोडिटी) को खरीदने या बेचने का अधिकार देता है, लेकिन दायित्व नहीं।

☆30% टीडीएस कैसे काम करेगा?

1. जब आप कोई विकल्प बेचते हैं, तो ब्रोकरेज प्लेटफ़ॉर्म लाभ की गणना करेगा।

2. लाभ का 30% टीडीएस के रूप में काटकर सरकार के पास जमा किया जाएगा।

3. आपको शेष 70% लाभ प्राप्त होगा। 30% की कटौती की जाएगी

उदाहरण के लिए

ऑप्शन ट्रेडिंग से लाभ: ₹10,000

टीडीएस (30%): ₹3,000 (कटौती और सरकार के पास जमा)

आपका घर ले जाने का लाभ: केवल ₹7,000

प्रभाव

1. विकल्प व्यापारियों के लिए घर ले जाने के लाभ में कमी।

2. सरकार के कर राजस्व में वृद्धि।

 

ऑप्शन ट्रेडिंग करने वाले के ऊपर सरकार अब TDS टैक्स काट लेगा
फिर से नया सरकार बनने के बाद अब Trader के पीछे लग गया है मेरा कहने का मतलब यह है कि ऑप्शन ट्रेडिंग करने वाले के ऊपर सरकार अब 30%TDX टैक्स काट लेगा
अगर आप 2000 का प्रॉफिट किया है तो उनमें से 30% यानी ₹600 काट लेगा आपका सब चीज मिल करके ब्रोकरेज में ही ले लेगा चाहे आप ऑप्शन Buyer हो या ऑप्शन सेलर हो यह आपका प्रॉफिट के ऊपर भी डिपेंड करेगा की आपसे सरकार कितना पर्सेंट टैक्स लेगा
फ्यूचर एंड ऑप्शन:- में अगर आप लोग आज के तारीख पर ट्रेड करते हैं तो उससे जो टैक्स करता है उसको एक तरह से बिजनेस माना जाता है

सरकार का कहने का मतलब यह है कि अगर आप फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेड करते हैं तो आपका यह एक बिजनेस है आप चाहे बिजनेस से जितना रुपया कमा सकते हैं यह आप लोगों के ऊपर डिपेंड करता है
पहले क्या होता था आपका इनकम के हिसाब से सरकार 1 साल के बाद आपसे पूरा टैक्स ले लेता था लेकिन आज के तारीख में कुछ अलग ही हो रहा है

अगर आप लोग साल के 6 से 10 लाख कमाते हैं तो आपसे सरकार 10% टैक्स ले लेगा अगर आप लोग 12 से 15 लाख रुपया के बीच में कमाते हैं पूरे साल में तो आपसे सरकार 20% टैक्स ले लेगा अगर 15 लाख से ज्यादा और उसके बोयोंड के प्रॉफिट के ऊपर और आपलोगों को 30% टैक्स सरकार को देना पड़ेगा
फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग 

को आज के डेट में इंडिया में बिजनेस के तौर पर देखते हैं

फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग मैं बड़े बड़े ट्रेड पैसा बनाते है लेकिन जो छोटा Trader होते हैं जो बिगनर लोग होते हैं वे ऑप्शन ट्रेडिंग में ज्यादातर पैसा लॉस कर देते हैं
फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग करने वाले जो एक्चुअल में बड़ा ट्रेड है उसे तो टैक्स भरने में उतना फर्क नहीं पड़ेगा जितना फर्क छोटा ट्रेंड को पड़ेगा
पहले रीजन:- जो टर्नओवर है नेशनल टर्नओवर है या प्रीमियम टर्नओवर है इसमें बढ़ोतरी हो रही है
दूसरा रीजन:- यह है कि जो लॉस मेकिंग ट्रेड है इंडिया में लगभग 90% लॉस मेकिंग ट्रेड है उनके लिए यह रूल लाया गया है ताकि लॉस मेकिंग ट्रेड का परसेंटेज कम हो सके उन लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हो और कम से कम नुकसान हो
निष्कर्ष:- future and option trading मैं यह जो 30 परसेंटेज TDS Tax लगाया है सरकार आप लोगों को  क्या लगता है सही है या गलत कमेंट करके जरूर बताइए Thank you
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version