Deputy Speaker of the Lok Sabha Election |डिप्टी स्पीकर को लेकर लोकसभा में होगा चुनाव

9 Min Read

Deputy Speaker of the Lok Sabha Election

डिप्टी स्पीकर को लेकर लोकसभा में होगा चुनाव

18वीं लोकसभा के स्पीकर का चुनाव होने जा रहा है आज जिस तरह से सरकार ने डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर चुप रहा है उससे साफ-साफ जाहिर होता है कि एक बार फिर से विपक्ष को नहीं दिया जाएगा एनडीए को 240 सीट आने के बाद भी सदन में सहयोग नहीं मिल रहा है

प्रधानमंत्री सहयोग और सहमति की बात कर रही थी आज फिर से इस पुरानी मोड़ पर खड़ी नजर आ रही है बीजेपी के तरफ से ओम बिरला को स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार चुना गया है और विपक्ष के तरफ से कुनीरल सुरेश को उम्मीदवार बनाया गया है
राहुल गांधी ने कहा:-प्रधानमंत्री ने कह रहा है कि सरकार के साथ कोपेट रखना है अपोजिशन ने क्लीयरली कहां है राजनाथ सिंह जी को फोन आया और खड़गे जी से कहा आप हमारा स्पीकर को सपोर्ट कीजिए
और पूरे अपोजिशन के लोग ने कहा है कि हम स्पीकर को सपोर्ट करेंगे मगर कनेक्शन यह है कि डिप्टी स्पीकर अपोजिशन को मिलना चाहिए अपोजिशन ने कहा है कि अगर कनेक्शन फॉलो किया जाए तो पूरे समर्थन स्पीकर के इलेक्शन में हम लोग देंगे
Rahul Gandhi:- ने कहा यूपीए के समय में हमने दिया था समर्थन राहुल गांधी ने कहा मेरा कहना है कि नरेंद्र मोदी कहते कुछ है और करते कुछ है यही मोदी जी का फार्मूला है यही इनका स्ट्रेटजी है

17 लोकसभा में 2019 से लेकर मार्च 2024 तक डिप्टी स्पीकर का पद खाली था 5 साल तक यह पद खाली रहा

संविधान के आर्टिकल 93 के अनुसार लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों होना चाहिए
अगर मोदी राज में संविधान का पालन किया जा रहा था तो फिर क्या संविधान के आर्टिकल 93 का पालन करना भूल गया था क्या मोदी सरकार से यह सवाल करेंगे तो क्या यह जवाब देंगे इसमें भी मोदी सरकार अपना फार्मूला को उपयोग करेंगे लोगों का मन भटकने के लिए

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी अड्डा:- का बयान आया जेपी अड्डा ने कहा

मैं संसदीय का पालन का ध्यान में रखते हु और संसदीय शब्दावली का ध्यान में रखता हूं जेपी अड्डा ने कहा आज तक कभी भी लोकसभा के स्पीकर का चुनाव कंडीशनल नहीं हुआ है यह कौन सी कांग्रेस की फर्जी चाल है कि क्या डिप्टी स्पीकर तय करेगा Congress

जेपी अड्डा ने कहा कांग्रेस की सरकार में तेलंगाना में स्पीकर भी अपना बनाया है और डिप्टी स्पीकर भी अपना बनाया है और तो और कर्नाटक में भी इनका ही स्पीकर इनका ही डिप्टी स्पीकर ममता प्रजातंत्र की बात बोलती है और वेस्ट बंगाल में इनका ही स्पीकर इनका ही डिप्टी स्पीकर तमिलनाडु में डीएमके का इनका ही स्पीकर इनका ही डिप्टी स्पीकर केरल में भी इनका ही स्पीकर इनका ही डिप्टी स्पीकर कांग्रेस पार्टी का यह हाथी का दांत दिखाने के और खाने के यह सब ऐसे लोग हैं जो हैप्पी क्रेसी है राहुल गांधी ने कहा लेकिन जेपीन अड्डा को यह याद नहीं है कि हैप्पी केर्सी शब्द को लोकसभा में असंसदीय घोषित कर दिया गया था

कॉंग्रेस ने कहा:- जेपी नड्डा जी को यह भी पता नहीं है कि यूपी विधानसभा में डिप्टी स्पीकर का पद खाली क्यों है मध्य प्रदेश में भी डिप्टी स्पीकर का पद क्यों ना भरा गया बिहार में स्पीकर बीजेपी का और डिप्टी स्पीकर जदयू का और गुजरात विधानसभा में डिप्टी स्पीकर बीजेपी के पास है उत्तराखंड में भी डिप्टी स्पीकर का पद खाली रखा गया है बीजेपी जिस पद को लेकर कांग्रेस पार्टी को टारगेट किया जा रहा है बीजेपी खुद वही करती नजर आ रही है

राहुल गांधी ने कहा:- सरकार को लगा होगा कि हम संवैधानिक संस्थाओं के साथ कुछ भी कर सकते हैं आम जनता तो इसमें दिमाग नहीं लगाएगा
और व इन बातों को अनदेखा कर देगी क्योंकि जाति धर्म की राजनीति में उसका दिमाग रहेगी देश में चुनाव मुस्लिम हिंदू के नाम पर होता है संविधान कहां जनता समझती है
मगर इस बार के चुनाव में जनता संविधान को अच्छी तरह से समझ गई है

मोदी सरकार ने कहा :-देश की जनता विपक्ष से अच्छा कदमों की अपेक्षा रखती है

अब जो भी निराशा मिला है शायद इस 18वीं लोकसभा में विपक्ष देश के सामान्य लोगों की विपक्ष के नाते उनकी भूमिका की अपेक्षा करता हूं लोकतंत्र को बनाए रखने की अपेक्षा करता हूं और सरकार ने कहा मैं आशा करता हूं विपक्ष उसमें खड़ा उतरेंगे और सामान्य मानवीय की अपेक्षा रहती है डिबेट की विजिलेंस है मोदी सरकार ने कहा लोगों को अपेक्षा नहीं है की नखरे होते रहे रहेंगे ड्रामा होते रहेंगे और लोग सब्सटेंस चाहते हैं देश के लोग एक अच्छी विपक्ष की आवश्यकता चाहते हैं जिम्मेदार विपक्ष की आवश्यकता चाहते हैं

कांग्रेस के नेता ने कहा:- दो नया अगर तो आधार दो पर उसमें भी अगर बाधा हो तो दे दो हमको तीन ग्राम रखो अपनी धरती तमाम हम वही खुशी से खाएंगे और परिजन पर आशियाना उठाएंगे पर दुर्योधन वे भी दे ना सका आशीष समाज का लेना सका उल्टे हरि को बांधने चला जो था सासधय साधने चला जब नाश मनुज पर जाता है पिछले विवेक मर जाता है राष्ट्रीय कवि दिनकर कि यह पंक्तियां आज के हालात पर और विशेष कर लोकसभा स्पीकर के चुनाव पर 100% फिसदी सटीक बैठति है वहीं लोकसभा स्पीकर का चुनाव है जो आजाद भारत में पहली बार होने जा रहा है और वहीं लोकसभा स्पीकर का चुनाव जो नरेंद्र मोदी के खोखले दावे उनके खोखले शब्दों जैसे कि सामान्य कंस्ट्रक्शन की ऑपरेटप यह सब बनाने की बातें करती है बीजेपी ने अपना प्रत्याशी ओम बिरला जी को बनाया है यह वही ओम बिरला जी है जिन्होंने कीर्तिमान स्थापित किए हैं एक सत्र में 100 के करीब विपक्षों को सांसदों को निलंबित करने का काम किया है जिन्होंने कीर्तिमान स्थापित किया है विपक्ष सांसदों की माइक बंद कर देने का काम किया है जिन्होंने बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है कि जब 15 मिनट राहुल गांधी जी वकत्व देंगे तो 11 मिनट ओम बिरला जी खुद को दिखाएंगे सांसद टीवी पर तो ऐसे ओम बिरला जी बीजेपी के प्रत्याशी है इधर विपक्ष ने आठ बार के चुने हुए सांसद दलित शोषित वंचित समाज से आते हैं कोनल सुरेश जी को अपना प्रत्याशी बनाया है यह वही सुरेश जी है जिनमें भाजपा ने और अवहेलना करी थी

सबसे सीनियर सबसे वरिष्ठ सांसद सदस्य है 18वीं लोकसभा के

कुछ लड़ाइयां लड़ना जरूरी होती है जिससे कि संदेह रहे की कौन लड़ रहा था अन्याय के खिलाफ अहंकार के खिलाफ और ऐसे लोगों के खिलाफ जो संसदीय परंपराओं को लोकतंत्र हरदम हर वक्त हर मोड़ पर दम घुटने के लिए तैयार है और इस लड़ाई को लड़ने की ताकत और हौसला और हिम्मत हमें देश की जनता ने दिया है इसलिए हम मुर्ख दर्शक बने नहीं बैठ सकते हैं तो अगर 1946 के बाद पहली बार लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा तो वहीं सही है क्योंकि कुछ हालात में अन्याय सहने से  अन्याय करने से ज्यादा बड़ा पाप होता है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version